.png)
दिल्ली में फायर एनओसी की स्थिति भयावह है । 1000 से भी ज़्यादा होटल, क्लब एवं बार में से सिर्फ 90 के पास ही वैध एनओसी है । तिसपर हैरानी की बात यह है कि 132 बैंकेट हॉल बिना एनओसी के चल रहे हैं । जिसके कारण दिल्ली की 2 करोड़ आबादी पर खतरा मंडरा रहा है। एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने आज एक खत के माध्यम से दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह एवं आयुक्त अश्विनी कुमार से तत्काल प्रभाव से दिल्ली भर में फायर एनओसी का तत्काल ऑडिट एवं बिना NOC चल रहे प्रतिष्ठानों पर तुरंत कार्रवाई की माँग की है । 15 दिन के अंदर सेफ्टी कंप्लाइंसेज रिपोर्ट को शामिल किया जाना चाहिये । उनका मानना है कि भविष्य में आगजनी के खतरे से बचने के लिए अवैध प्रतिष्ठानों की सीलिंग जरूरी है ।
एमसीडी-डीएफएस लाइसेंसिंग की संयुक्त टास्क फोर्स के गठन की मांग पर बल देते हुए उन्होंने अंदेशा जताया कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाये गए तो दिल्ली में गोवा में हुई आगजनी की त्रासदी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता ।