दिल्ली के 74 लाख उपभोगता राशन कार्ड से वंचित । शीला शासन काल में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रह चुके श्री हारून युसुफ के अनुसार दिल्ली में मौजूदा सरकार ने पिछले 6 साल में आवेदन करने के बावजूद भी 11.49 लाख जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड जारी नहीं किये । यदि एक परिवार में 5 सदस्य औसतन माने जायें तो 55 लाख जरूरतमंद खाद्य सामग्री की आपूर्ति से वंचित हैं । पिदले 6 सालों में दिल्ली में 461 उचित दर दुकानें बंद की गई ।इस दौरान 450 नये शराब के ठेके खुले ।
पूर्व मंत्री के अनुसार जनता संवाद पोर्टल में अब तक 54 लाख आवेदन प्राप्त हुए । जिन्में से अधिकांश को एक ही बार 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन मिली है । नवंबर के महीने में कंटोनमेंट जोन में 47 फीसदी गेहूँ-चावल बाँटा गया । शीला शासन काल की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2013 में खाद्य सुरक्षा कानून लागू कर उनकी सरकार ने 72 लाख परिवारों को राशन मुहैया कराया । दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से उन्होंने ताकीद की है कि वह जल्द ही जरूरतमंदों को राशन कार्ड जारी कर खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था बनायें ।