दिल्ली के 272 ब्लाकों में हाल ही में नियुक्त ओबजरवर अब देंगे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जमीनी स्तर पर मजबूती । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार द्वारा 280 बलाक ओबजरवर की नियुक्ति की गई है । 272 ओबजरवर दिल्ली की तीनों निगमों के अंतर्गत आने वाले वार्डों के लिये एवं 4-4 ओबजरवर नई दिल्ली एवं केंट विधान सभाओं में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे ।
ये ओबजरवर ब्लाक कांग्रेस कमेटियों में समन्वय बैठाने के साथ आने वाले नगर निगम चुनावों में संभावित उम्मीदवारों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे । इस बार मजबूत एवं समर्पित कार्यकत्ताओं को ही मैदान में उतारा जायेगा । आने वाले चुनावों में रिस्क नहीं लेना चाहते चौधरी अनिल कुमार