सिंघु बार्डर पर आंदोलन में बैठे किसानों को मिलेगी फ्री वाइफाई सुविधा । यह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी दिल्ली के मुख्य-मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी द्वारा । पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राधव चडढ़ा के अनुसार शुरूवाती दौर सिंघु बार्डर पर हाट-स्पाट लगाये जायेंगे जिनकी रेंज 31000 स्कावयर फिट है । दिल्ली की अन्य सीमाओं पर धरने पर बैठे किसान अगर माँग करेंगे तो यह सुविधा उन स्थानों पर उपलब्ध कराई जायेगी ।
हाट-स्पाट की संख्या माँग पर निर्भर होगी । अब धरने पर बैठे किसान भी इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।