अखिल भारतीय हिंदू युवा मोर्चा के 17 कार्यकर्ता लव जिहाद के लिये कठोर कानून बनाये जाने की माँग को लेकर चुरू (राजस्थान) से पदयात्रा कर दिल्ली पहुँचे । प्रेस क्लब आफ डंडिया में आयोजित एक प्रेसवार्ता में सुश्री जिया मंजरी एवं बाल योगी स्वाामी ओघड़नाथ सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से ताकीद की है कि लव जिहाद के लिये देश के सभी राज्यों में कठोर कानून बनाये जायें एवं उनका सख्ति से अनुपालन हो ।
उनका मानना है कि कुछ राज्यों ने कानून तो बनाये हैं लेकिन अनुपालन में ढ़ील के कारण लव-जिहाद से संबंधित वारदातें बढ़ी हैं । जो कि विचारणीय है एवं सामुदाय विशेष के लिये चिंता का विषय है । कहीं न कहीं जरूरी है आत्म-मंथन के साथ आत्म-प्रक्षालण ।