तीन केन्द्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गाँधी एवं सुश्री प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में दिल्ली दिल्ली के राज निवास का घेराव । पार्टी का मानना है कि इन कृषि कानूनो के माध्यम से केन्द्र सरकार कृषि कानूनों को कॉर्पोरेट्स की मदद एवं फायदा पहुचाने की कोशिश में है ।
किसानों को ये कानून मान्य नहीं हैं और वे पिछले 50 दिनों से अधिक दिनों से कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली की सीमाओं पर अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए अपना विरोध जता रहे हैं । अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आव्हान पर एक देशव्यापी आंदोलन के तहत किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए आज किसान अधिकार दिवस के रुप में सभी राज्यों में राज-निवास का घेराव किया गया । पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी किसानों के अधिकारों की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है और जब तक कानूनों को वापस नही लिया जाता कांग्रेस पार्टी पीछे नही हटेगी ।