12 फरवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय में होने वाले एसी-ईसी चुनावों में कार्यकारिणी कॉउसिंल पद के एएडी (AAD) लिये दिल्ली प्रदेश कांग्रेस करेगी सुश्री सीमा दास का समर्थन ।
कमेटी प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के अनुसार उनकी पार्टी भाजपा की केन्द्र सरकार की छात्र विरोधी और टीचर्स विरोधी नीतियों से भली भांति परिचित है जैसे कि फंड में कटौती, ऑनलाईन शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आदि । वर्तमान 2021-2022 केन्द्रीय बजट में पुनः भारत में उच्च शिक्षा का निजीकरण और अनुबंधित करना चाहती है।
सुश्री सीमा दास हिंदू कालेज में एशोसियेट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं और इंटेक (Indian National Teachers Congress) समर्थित उम्मीदवार भी हैं।