दिल्ली पुलिस क्राइम ब्राँच द्वारा गठित स्टार-2 टीम ने दिल्ली के मुलतान नगर निवासी अरविंद कुमार एवं उसके दो सहयोगी कुलभूषण पश्चिम पुरी एवं लोकेंद्र राव प्रगति विहार खोडा कलोनी को गिरफतार कर जालसाजों के एक एैसे गेंग का भाँडा फोड़ा ।
जो उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रतिष्ठित नर्सिंग होम के खाते से फर्जी चेक के माध्यम से 68.70 लाख रूप्ये का चूना लगाने की फिराक में था । अभियुक्त फिलहाल हिरासत में हैं एवं मामले की तहकीकात जारी है ।