बजट में दिल्ली कांग्रेस ने की फ्री वैक्सीन का वादा निभाने सहित दिए 5 सुझाव - मुफ्त राशन, बेरोजगारी भत्ता, वेट में कमी और नशे की राजधानी नही बनाने की मांग। पूर्व विधायक श्री आदर्श शास्त्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया से अपील की कि वर्ष 2021-22 का बजट जो विधानसभा में 9 मार्च को पेश किया जाएगा, उसमें कांग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली की जनता के कल्याण के लिए कुछ व्यवहारिक सुझाव शामिल किए जाऐं। मुख्यमंत्री दिल्लीवालों से किए अपने निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन के वायदे को पूरा करे और बजट में सभी दिल्लीवासियों को सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राईवेट अस्पतालों में भी मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों की पिछले 6 वर्षों से फ्री वाई-वाई देने की सिर्फ घोषणा करते रहे है, वर्तमान बजट में निशुल्क वाई-फाई देने पर पूर्ण योजना बनाकर दिल्ली के युवाओं को फ्री वाई-फाई मुहैया कराऐ।