दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम इकाई द्वारा गठित एक टीम ने उत्तम नगर से सक्रिय जाल साजों के एैसे गेंग का भाँडा फोड़ा जो फर्जी काल सेंटर के माध्यम से ऐप्पल एवं मेकेफी टेक सपोर्ट की आड़ में विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाकर ठगी एवं जबरन वसूली कारोबार में सक्रिय था । इनके द्वारा की गई ठगी का आंकलन 10 करोड़ रूप्ये से भी अधिक है ।
काल सेंटर के तीन मालिक एवं 31 मुलाजिम हिरासत में हैं एवं मामले की तहकीकात जारी है ।