दिल्ली सरकार की शराब नीति पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कसा तंज कहा दिल्ली की युवा पीढ़ी को नशे के गरत में धकेलकर शराब की बिक्री के माध्यम से रेवेन्यु बढ़ाने की फिराक में है दिल्ली की आम-आदमी पार्टी सरकार ।
दिल्ली सरकार की नई आबाकारी नीति जिसपर अभी उप-राज्यपाल की मोहर लगनी बाकी है के तहत शराब पीने और खरीदने की उम्र 25 से 21 साल किये जाने का प्रावधान है । नई नीति के तहत पाने के डिस्ट्रीब्युटरशिप के लिये वहीं पात्र होंगे जिनकी सलाना टर्नओवर 250 करोड़ होगी ।
शराब वितरण प्रणाली के सरलीकरण के साथ अब डिस्ट्रीब्यूटर खोल सकेंगे मानदंड परिक्षण के लिये अपनी निजी लेब । दिल्ली में पाँच एैसे केंद्र होगे जहाँ पर शराब खरीदने वालों को पैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा । इससे सरकार का रेवेन्यु 5000 करोड़ से बढ़कर 8000 करोड़ हो जायेगा । नशे के गरत में गिरने से युवा पीढ़ी का भविष्य चौपट । दिल्ली सरकार की शराब नीति के विरोध में राजनीतिक दल मैदान मे हैं । अपने-अपने स्त्र पर विरोध प्रदर्शन जारी है ।