महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद गरमाया देश में राजनीतिक मुद्दा । भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में केबिनेट मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि जब अकेले मुंबई से महाराष्ट्र के गृह मंत्री द्वारा वसूली के लिये दिया गया टारगेट 100 करोड़ था तो क्या होगा पूरे महाराष्ट्र का हाल और क्या रहा होगा दूसरे मंत्रियों के लिये टारगेट ?
केबिनेट मिनिस्टर ने पूरे प्रकरण में महाराष्ट्र के मुख्य-मंत्री की भूमिका पर भी लगाया सवालिया निशान एवं प्रकरण की सीबीआई द्वारा जाँच किये जाने की माँग ।