उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के मध्यनजर कांग्रेस ने जारी किया चुनावी गीत जिसे नाम दिया गया है "तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा नहीं आएगी भाजपा दोबारा" I अकबर रोड स्थित के पार्टी मुख्यालय में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के प्रचार प्रभारी श्री हरीश रावत ने उत्तरखंड प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में किया गाने का सार्वजनिकरण I पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार पाँच साल के भाजपा शासन काल में बिना पूर्व सूचना के तीन बार मुख्यमंत्री पद में फेरबदल के कारण उत्तराखंड वासियों में खासी नाराजगी है I आज उत्तराखंड बेरोजगारी में नंबर वन है एवं विकास के नाम पर जीरो i कमरतोड़ महंगाई की मार झेल रहे 1.14 करोड़ उत्तराखंड वासी अब बदलाव चाहते हैं I उनकी यह जंग लोकतंत्र की रक्षा के लिए है I पार्टी का सियासत में आने का मकसद उत्तराखंड को रोल माडल बनाकर वहाँ के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है I उनकी पार्टी महिला शक्तिकरण, रोजगार के नए अवसर एवं समाज कल्याण के लिए समर्पित है I
हाल ही में आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अनंत चौहान एवं उत्तरकाशी की पंचायत के सरपंच दीपक बीजलवान सहित भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के काँग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के भी समाचार मिले हैं I