पंजाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हो रही भ्रामक चुनावी जुमलेबाजी की पोल खोलने जायेंगे दिल्ली के किसान I एक हफ्ते में बारिश के चलते जलभराव के कारण फसल तबाह हो गई है एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार में मशगूल हैं I दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सार्वजनिक प्लाटफार्म से दिल्ली के किसान प्रतिनिधियों ने किया खुलासा कहा पिछले वर्ष बारिश से चौपट हुई फसल पर प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा करने के बावजूद दिल्ली सरकार ने किसी भी किसान को मुआवजा नही दिया है। मौके पर खेतों में जलभराव के वीडियो भी दिखाये गये I
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के अनुसार दिल्ली सरकार ने मुआवजा तो दूर पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये दिए जाने की योजना तक लागू नही की और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी लागू नही की गई। उन्होंने कहा कि किसानों को मुख्यमंत्री राहत योजना का नाम बदल कर गजेन्द्र सिंह चौहान के नाम पर रखने की घोषणा केजरीवाल ने की थी जो आरटीआई की जानकारी के बाद पूरी तरह झूठ साबित हुई।