नई दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग स्थित अदाकारा सोनम कपूर के घर से हुई लगभग 2.40 करोड़ रूपये की ज्वुलरी एवं नकदी की चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में किया बड़ा खुलासा चोरी में कोविद के दौरान उनकी सास की परिचर्या के लिए 2020 में लगाई गई नर्स का हाथ I फिलहाल मामले की मुख्य आरोपी नर्स अपर्णा रूथ विल्सन , उसका पति नरेश कुमार सागर जिसने चुराई गई जुवेलरी को ठिकाने लगाने में मदद की थी एवं जुवेलरी को खरीदने वाला कालकाजी का एक सुनार देव वर्मा पुलिस हिरासत में हैं I आरंभिक जाँच से पता चला है कि जुवलरी पिछले 10 से 11 महीने में धीरे -धीरे चुराया गया है I
मामले में पुलिस दल को बड़ी कामयाबी मिली है I चुराये गये 100 हीरे ,6 सोने की चेन , 6 हीरा जड़ित चुड़ियाँ,एक हीरा जड़ित ब्रेसलेट,2 टोप्स,1तांबे का सिक्का ऑर एक आई 10 कार पुलिस ने बरामद कर ली हैं I मुख्य अभियुक्त उत्तराखंड की रहने वाली है एवं उसने 2013 में सीतापुर के किसी नर्सिंग स्कूल से नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं देहारादून एवं दिल्ली के कई अस्पतालों में काम किया है जिनमे कुछ एक प्रतिष्ठित अस्पताल भी शामिल हैं I वह उसी अस्पताल में काम करती थी जहाँ सोनम कपूर की सास 2020 कोरोना के कारण भर्ती हुई थी I वहाँ उनकी परिचर्या के लिए तैनात नर्स ने मुख्य अभियुक्त ने परिचित कराया था I मार्च 2021 से उसकी सोनम कपूर के घर में परिचर्या के लिए आवाजावी थी I यह कामयाबी पुलिस को तकनीकी सर्विलेंस एवं घर में तैनात 32 कर्मचारी एवं 6 नर्सों के साथ की गई तहकीकत के बाद मुशक्कत से हासिल हुई I जाँच के दौरान पता चला है कि कमरे में जुवेलरी सेल्फ में बिना ताले के पड़ी रहती थी जिसका इल्म मुख्य अभियुक्त को हो गया एवं उसने धीरे -धीरे जुवेलरी उड़ना शुरू कर दिया I मामले पर तहकीकात जारी है I