उच्च स्तरीय सिख सद्भावना बैठक में सिख कॉरपोरेट, बुद्धिजीवी एवं प्रमुख हस्तियों सहित वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) की संस्थापक सदस्या एवं सहयोगी अध्यक्षा सुश्री जसलीन कौर चड्ढा एवं उपाध्यक्ष ऑथर शेरी ने भी शिरकत की I प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद भाई मोदी ने की I मानवता के लिए गुरु तेग बहादुर के बलिदान का जिकर करते हुये प्रधानमंत्री ने पंथक से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभवों को सांझा किया I देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सिखों के योगदान की सराहना करते हुये जारी रखने की अपील की।
वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्षा ने माननीय प्रधान मंत्री को 'एक ओंकार' मोमेंटो भेंट किया एवं पंथक के विकास में चैंबर की भूमिका से आवगत कराया I 2020 में स्थापित, वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसमें सिख उद्यमियों, पेशेवरों, व्यापार मालिकों और युवा स्टार्ट-अप उद्यमियों का एक वैश्विक समूह शामिल है। -18, अमर कॉलोनी, लाजपत नगर-4, नई दिल्ली।