दिल्ली निगम चुनावों में झाड़ू ने किया कमल का सफाया । 250 सीटों के लिऐ हुऐ चुनाव में आम आदमी पार्टी एक शक्तिशाली पार्टी के रूप में उभर कर आई है । 250 सीटों में से 134 पर जीत हासिल कर दिल्ली नगर निगम की बाजी पलट दी I गौर फरमाने की बात यह है की पिछले 15 साल से दिल्ली नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा था I 104 सीटों पर विजय हासिल कर बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी रही है I कांग्रेस को 9 एवं अन्य के खाते में 3 सीटें दर्ज हुई I जहाँ दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी मुख्यालय में उत्साह का माहौल है वहीं बीजेपी के खेमे दिखाई दी खामोशी I