दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना छेत्र के अंतर्गत हाल ही में हुई सड़क दुर्घटना के में गाड़ी के साथ घिसटने से स्कूटी चालक युवती की मौत पर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा I पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में चोट के परिणामस्वरूप सदमा और रक्तस्राव के कारण हुई थी युवती की मौत I मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के लिये गठित तीन डाक्टरों के पेनल के अनुसार कुंद बल प्रभाव से उत्पन्न ये सभी चोटें वाहन दुर्घटना और घसीटने से संभव हैं। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त लॉं एंड ऑर्डर जोन - II श्री सागर प्रीत हुडा के अनुसार रिपोर्ट में यौन हमले से चौट के लिये इंकार किया गया है I
फाइनल रिपोर्ट जल्द ही प्राप्त हो जायेगी Iगाड़ी में सवार पाँचों युवक तीन दिन की रिमांड पर हैं I मामले पर तहकीकात जारी है एवं जल्द ही पुलिस अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप देगी I लड़की 10 से 12 किलोमीटर कार के साथ घिसटती चली गई I