चरमरा गई है दिल्ली जल बोर्ड की आर्थिक व्यवस्था । दिल्ली वासियों का पानी का बिल जो कभी जीरो हुआ करता था आज लाखो में पहुँच गया है । पार्टी के सार्वजनिक मंच से दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम वीर सिंह विदुडी ने साधा निशाना 58000 करोड़ रूपये के घाटे पर है दिल्ली जल बोर्ड। पिछले 6 महीने एक भी नई पीने के पानी की पाइपलाइन एवं एक भी सीवर लाइन नहीं डाली और चल रही है कर्मचारियों की छटनी।
दिल्ली के निजी उपभोगताओं के पानी के कुछ बिलों का हवाला देते हुऐ उन्होंने बताया कि एक उपभोगता की 31अगस्त से 5 नवंबर 2022 के पानी खपत की बिलिंग 415109 रुपया आई उसी प्रकार वेलकम जे जे कलोनी में रहने वाले एक उपभोगता की एक महीने की बिलिंग 116761 रुपया थी । यह बात और है कि कुछ महीने से इनके पास जीरो अमाउंट के बिल आ रहे थे । दिल्ली जल विभाग के चेयरमैन एवं वित्त मंत्री का अतरिक्त पोर्टफोलियो संभालने के कारण उप मुख्य मंत्री मनीश सिसोदिया की आखिर कुछ तो जिम्मेदारी बनती ही है ।