पंथक के लिऐ प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी की उपलब्धियों को गिनवाते हुऐ, ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान एवं पंथक के कद्दावर नेता सरदार तरविंदर सिंह मारवाह ने बताया कि पंथक के लिऐ जो काम पिछले साढ़े आठ सालों में मोदी सरकार के शासनकाल में हुवे हैं आजादी से लेकर आज तक किसी भी सरकार का उनपर ध्यान नहीं गया ।
इनमे से एक सिख युवा सशक्तिकरण एवं दूसरा CAA के जरिये अफगान सिखों को भारत में रहने देना । विषम परिस्थितियों में भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब कोरिडोर जहाँ गुरु नानक देव जी ने अपनी जिंदगी के अंतिम 18 साल बिताये थे, का उद्घाटन किसी चुनौती से कम नहीं था । इनके अलावा छोटे साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुऐ 26 दिसंबर को बाल बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाना,दरबार साहिब के लिऐ FCRA की अनुमति, गुरुघर के लंगर से GST का हटाया जाना, 312 विदेशी सिख नागरिकों के नाम ब्लैक लिस्ट से हटाया जाना एवं 1984 के सिख दंगा पीडितों को इंसाफ कुछ कार्यों में से एक हैं ।
पंथक के कद्दावर नेता के साथ दिल्ली की भोगल विधान सभा सीट से विधायक एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव की भूमिका निभा चुके सरदार तरविंदर सिंह मारवाह सिंह सभा के माध्यम से देश ही नहीं विश्व भर के सिख समुदाय को प्रधान मंत्री मोदी की नीतियों से जोड़ने के लिऐ प्रयासरत हैं ।