राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद पवार जी के अनुमोदन से हुआ राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी दिल्ली की नई कार्यकारिणी का गठन I आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार नई कार्यकारिणी में 10 उपाध्यक्ष ,9 महासचिव ,7 सचिव ,1 प्रवक्ता ,1विधि प्रभारी एवं 7 कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हैं I प्रदेश अध्यक्ष डॉ योगानन्द शास्त्री द्वारा जारी सूची के अनुसार श्री किशोर गोहरी,श्री फतेह चंद, कमांडो सुरेन्द्र सिंह ,श्री श्याम सेनी, राजकुमार बसोया, सुश्री वीणा शर्मा, सुश्री शुशरी शहनाज कंबर एवं सुश्री बबीता यादव को उपाध्यक्ष का प्रभार एवं श्री राजेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष के साथ ट्रेजरार का प्रभार दिया गया है I
महा सचिव की सूची में श्री मंजुल दहिया, श्री मनोज कुमार उजवा ,श्री इंद्रजीत मिश्रा,श्री विपिन शौकीन,श्री रवि श्रीवास्तव, श्री जुगल किशोर चावला, डॉ शिव कुमार वर्मा एवं संजय अग्रवाल के नाम शामिल हैं I सुश्री कुसुम सहगल एवं श्री मनोज चौधरी प्रदेश के मीडिया एवं विधि प्रभारी रहेंगे I कार्यकारिणी की सूची में पार्टी की युवा एवं छात्र इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धीरज शर्मा एवं सुश्री सोनिया दुहान आदि के नाम शामिल हैं I शरद पवार जी की गिनती महराष्ट्र ही नहीं देश के कददवार नेता के रूप में होती है I महाराष्ट्र में किसी भी सरकार बिना उनके समर्थन के टिक पाना असंभव है I उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों मे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव लड़ रही है I