वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) ने मनाई अपनी दूसरी वर्षगाँठ दरबार कीर्तन का आयोजन कर । दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित गुरद्वारा सिंह सभा परिसर में आयोजित समारोह में विभिन्न देशों के राजदूत सहित पंथक के वरिस्ठ नेताओं को अंग वस्त्र पहनाकर संमानित किया गया । कमलेश एस प्रकाश, उच्चायुक्त फिजी, कादिर शाह, अफगानिस्तान-राजनयिक, केएल गंजू- महावाणिज्य दूतावास, कॉमरोस, कौलीबली डी हर्वे, राजनयिक- बुर्किना फासो, हरमीत सिंह कालका, अध्यक्ष डीएसजीएमसी, मंजीत सिंह जीके, डीएसजीएमसी के सदस्य, बलबीर सिंह कोहली-अध्यक्ष - जीएचपीएस वसंत विहार, गुरप्रीत सिंह रम्मी- खालसा हेल्प इंटरनेशनल, इरिंदर सिंह- हेमकुंट फाउंडेशन, गौरव गुप्ता-अध्यक्ष, जीटीटीसीआई ,पद्म श्री जितेंद्र सिंह शंटी-अध्यक्ष-शहीद भगत सिंह सेवा दल, सहित आमोखास ने दरबार कीर्तन में शिरकत की एवं भविष्य के आयोजनों के लिए पूर्ण समर्थन की पेशकश की।
समारोह में चैंबर के अध्यक्ष डॉ परमीत सिंह चड्ढा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कथन "सिख युवा राष्ट्र की संपत्ति है " का हवाला देते हुये ताकीद की है कि प्रत्येक सिख को देश के सकल घरेलू उत्पाद के विकास के लिए काम करना चाहिए। उनके अनुसार चैंबर की गतिविधियों को ऑर अधिक सक्षम एवं प्रभावशाली बनाने के लिए ऑक्सीजन लंगर, एनजीओ, खालसा हेल्प फाउंडेशन और अन्य सामाजिक संगठनों जैसे लायंस और वाईपीएसएफ के साथ टाईउप किया है I उद्यमियों के लिए हैंडहोल्डिंग और मेंटरिंग सेवाओं की शुरुआत के तहत वर्ल्ड बिजनेस नेटवर्क,ट्रुथ सेंस, सस्ते घर डॉट कॉम, हाईवे ट्रेवल्स, सिंक ग्लोबल, आईपी कारवां, आइकोनिक एस्टेट, रस इंफ्राटेक, ग्लोबल गैजेट्स, मास्टर इंफ्राटेक, द इवेंट्स मैनर, गोपाल 56, द वेडिंग प्रीमियर, लीमनाह आदि को भी चैंबर के साथ जोड़ा गया है I
2020 में स्थापित वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स उद्यमियों और पेशेवरों के लिए एक गैर-लाभकारी वर्ल्ड-वाइड हाइब्रिड सिख नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है।