हाल ही में हुई गाजियाबाद के एक पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या के विरोध में देश भर के पत्रकारों ने प्रेस कल्ब आफ इंडिया परिसर के बाहर दिया धरना प्रदर्शन और दिया प्रधान-मंत्री कार्यालय को ज्ञापन । नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) एवं उसके सहयोगी संगठन दिल्ली जर्नलिस्ट ऐसोसियेशन के बेनर तले इस प्रदर्शन में पत्रकार हाथों में बेनर लिये पत्रकार मृतक के परिवार को 1 करोड़ रूप्ये का मुआवजा एवं अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग कर रहे थे ।
गत सोमवार मोटर साइकिल पर घर लौट रहे पत्रकार विक्रम जोशी पर बदमाशों ने घेरकर पिटाई की और बाद में गोली चला दी जो उनके सिर पर लगी । यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । मौका ए वारदात पर पत्रकार के साथ उनकी दोनों बेटियाँ थी ।
वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के राष्टृीय अध्यक्ष रासबिहारी के अनुसार पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों के मध्य-नजर अब केंद्र एवं राज्य सरकारों के लिये यह जरूरी हो गया है कि ऐसे मामलों पर अंकुश लगााने के लिये ठोस नियम बनायें और नियमों का सख्ति से अनुपालन हो ।