कोरोना वेकसिन पर विपक्ष के रवय्ये के मध्य-नजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा संभित पात्रा ने साधा निशाना एवं ताकीद की कि वे विवादस्प्द बयान बाजियों से बाज आयें । वेकसीन तैयार होने से भारत की गिनती विश्व के उन गिने-चुने देशों में होने लगी है जिन्होने वेकसिन पर काम किया है । कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वेकसिन के आने से दो ही आतंकित हैं एक कोरोना एवं दूसरी कांग्रेस पार्टी । विवादस्पद बयानबाजी के लिये समाजवादी पार्टी के नेता एवं यूपी के पुर्व मुख्य-मंत्री अखलेश यादव मीडिया की सुर्खियों मे हैं । उनका बयान था वेकसिन बीजेपी ने तैयार किया वह इसको नहीं लगायेंगे । विवादस्पद बयानों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक स्वार्थ के लिये गल्त इस्तेमाल किये जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता । बयान देते समय कहीं न कहीं जरूरी है संयम ।