कल किसान जन आंदोलन की पैरवी के लिये दिल्ली के मुख्य-मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने कार्यकत्ताओं के साथ एक दिन के अनशन पर थे और आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया । हाथों में तख्तियाँ लिये हजारों कार्यकत्ता सड़क पर दिखाई दिये ।
यदि हाल ही में हुए विभिन्न राज्यों में पंचायत एवं जिला स्तर के चुनाव परिणाम को देखा जाये तो 12 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी एवं उसके सहयोगी दल शक्तिशाली पार्टी के रूप में उभर कर आई है । अब वो चाहें गोवा हो या राजस्थान या फिर असम हर जगह भारतीय जनता पार्टी ही आगे रही है ।
जहाँ विपक्ष के सभी दल एक जुट होकर किसान जन आंदोलन के समर्थन में मैदान में हैं और तीनों कृषि सुधार बिलों के निरस्तिकरन की माँग कर रहे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता सभित पात्रा के अनुसार इन बिलों के आने से किसानों का विश्वास केंद्र में मोदी सरकार के प्रति बढ़ा है । हाल में हुए पंचायती चुनाव इसका आइना हैं । हाल ही में हुए राज्यों में पंचायत एवं जिला स्तर के चुनावों के मध्य-नजर एक बड़ा सवाल क्या वास्तव में भारत का किसान कृषि सुधार बिलों के खिलाफ है......