पाँच राज्यों में संभावित विधान सभा चुनावों के मध्यनजर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने किया कार्यकर्ता संमेलन का आयोजन I संमेलन में तय हुई संभावित चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति I केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामदास अठावले के अनुसार पार्टी आगामी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ अलाइन्स का विचार बना रही है ऑर इस बाबत शीर्षस्थ स्तर पर बातचीत चल रही है I
सुश्री मंजु छिब्बर अध्यक्ष रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) उत्तर,सुश्री सीमा अठावले पार्टी की वरिष्ठ नेता सहित आमोखास ने संमेलन में शिरकत की I