थाना लाजपत नगर क्षेत्र के अंतर्गत जल विहार स्थित एमसीडी के पास से संदिग्ध अवस्था में स्कूटी पर सवार दो युवकों को गिरफतार कर इलाके की पुलिस ने आंखों में काली मिर्च का स्प्रे झोंक कर झपट मारी की 6 वारदातों की गुत्थी सुलझाई ।
गिरफ्तार युवकों में रोमियो उर्फ चंद्रू एवं रॉबिन उर्फ चंदन अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं । इनके कब्जे से एक स्कूटी, 6 मोबाइल फोन, एक एलईडी ,एक बैग जिसमें घड़ी, चार्जर एवं लैपटॉप, गुलेल एवं काली मिर्ची का स्प्रे बरामद हुआ । अभियुक्त हिरासत में हैं एवं मामले पर तहकीकात जारी है।