अयोध्या: आज वैशाख शुक्ल द्वितीया २९ अप्रैल २०२५ मंगलवार प्रातः ८ बजे राम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर ध्वज दण्ड स्थापित किया गया। विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय जो कि श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के। महासचिव भी हैं। के अनुसार इस ध्वज दण्ड की लम्बाई ४२ फुट है । ध्वज दण्ड लगाने की प्रक्रिया प्रातः ६.३० बजे प्रारंभ होकर प्रातः ८ बजे पूर्ण हुई ।