दिल्ली: एमसीडी के जन-स्वास्थ्य विभाग के DBC/CFW (MTS) कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 29 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। आज 6वें दिन भी हड़ताल जारी है, लेकिन भाजपा मेयर और निगम आयुक्त ने अभी तक कोई सामाधान नहीं निकला।एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निगम प्रशासन के साथ हुई बैठक में भी कर्मचारियों की 30 वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान करने की जगह, सिर्फ़ हड़ताल खत्म करने का दबाव बनाया गया।उनका कहना है कि एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह का समाधान वाला मीडिया बयान सिर्फ़ जुमला साबित हुआ, क्योंकि मेयर साहब खुद बैठक में शामिल तक नहीं हुए। क्योंकि भाजपा कर्मचारियों की मांग पूरी करना चाहती ही नहीं है।एक ओर दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार को न दिल्ली की जनता की परवाह हैं, न इन मेहनतकश कर्मचारियों की।