दिल्ली: मध्य जिला पुलिस के साइबर द्वारा गठित टीम ने डिजिटल अरेस्ट के झांसे से लाख ठगने वाले 5 अपराधियों को धर दबोचा । इन्होंने फर्जी सरकारी अफसर बनकर पीड़िता को फोन कॉल कर उसका आधार कार्ड आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के नाम पर धमका कर अपने बैंक खाते में 19 लाख जमा करवाकर ठगी की । इनके कब्जे से 1 लक्ज़री कार, अपराध के लिए इस्तेमाल 14 स्मार्ट फ़ोन, 33 सिम कार्ड, 40 चेक बुक्स, 15 मोहरें व बैंक खातों से जुड़े अन्य दस्तावेज़ बरामद हुए ।
इंस्पेक्टर संदीप पंवार के नेतृत्व में गठित इस टीम ने तकनीकी ट्रेसिंग की मदद से दिल्ली व उ प्र के ठिकानों पर छापा मार कर लोकेश गुप्ता, मनोज कुमार चौधरी, मोहित जैन, केशव कुमार एवं सैफी अली को धर दबोचा । आरंभिक जाँच से पता चला है कि इन लोगों ने मुंबई पुलिस का डीसीपी बनकर शिकायत करता को फ़ोन किया एवं उसपर नशीले पदार्थों के मामले में एल लिप्त होने का दबाव बनाया ।यहाँ तक कि उसके डॉक्यूमेंट्स के आधार पर लोन तक ले लिया । देशभर में 473 से अधिक साइबर अपराध के मामलों में इनकी भागीदारी खुलकर आई है । अभियुक्त फिलहाल हिरासत में हैं एवं मामले पर तहक़ीक़ात जारी है ।