शिलांग के सिखों के लिए न्याय दिलाने हेतु ज़रूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने घोषणा की है कि शिलांग के सिखों की लड़ाई में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है और मेघालय हाई कोर्ट में चल रहे मामले शिलांग के सिखों के लिए न्याय दिलाने हेतु ज़रूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे: दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी यदि न्याय नहीं मिला तो वह सुप्रीम कोर्ट तक भी जाएगी।
गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, शिलांग में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित विशाल समागम को संबोधित करते हुए कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों ने, अपने और कमेटी अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका की ओर से कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि शिलांग में सिखी का प्रचार हो रहा है और हमारे युवाओं ने खंडे बाटे का पाहुल लेकर दस्तारें सजा ली हैं।
उन्होंने कहा कि आज न केवल हमारे देश से, बल्कि देश-विदेश से भी सिख समुदाय के सदस्य शिलांग के सिख समुदाय के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम शिलांग के सिख समुदाय के मामले की पैरवी जहां अदालतों में कर रहे हैं, वहीं सरकारों के समक्ष भी इस मुद्दे को उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम मेघालय हाई कोर्ट में केस लड़ रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में जिस तरह सिखी का प्रचार हो रहा है, उसे देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले सिख समुदाय के सदस्यों को यहीं अपने-अपने व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और यहीं टिके रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के इस हिस्से में नगर कीर्तन का आयोजन होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिसकी जितनी भी सराहना की जाए, कम है।
06:57 pm 14/12/2025