कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौ अनिल कुमार के नेतृत्व में भाजपा और आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोल खोल अभियान की श्रंखला में आज कल्याणपुरी और शाहबाद डेयरी में निकाली गईं पदयात्राऐं । पार्टी का मानना है कि 54 लाख शहरी गरीबों की आबादी को नही मिल रहा है राशन । कई वर्षों से लगभग 11 लाख परिवारों के लम्बित हैं राशन कार्ड आवेदन । पदयात्रा में हजारों की संख्या में हाथों में कांग्रेस के झंडे और भाजपा और केजरीवाल की दिल्ली सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिये कार्यकर्ता शाह-केजरीवाल जवाब दो आदि नारे लगा रहे थे।