दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा मृतक कोरोना यौद्धाओं के आश्रितों और चतुर्थ श्रेणी के निगम कर्मचारियों को ई-फूडकार्ट बस/ट्रक/वेन के रेस्टोरेंट व पार्कों में दुकानों के लाईसेंस देने का काम दलगत राजनीति से उपर उठकर किया जाना चाहिए । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अभिषेक दत्त ने पार्टी के प्लेटफार्म से दिल्ली की सरकार एवं निगम से अपील की है कि क्षेत्र में होने वाले आवंटन में मृतक कोरोना यौद्धाओं के आश्रितों और चतुर्थ श्रेणी के निगम कर्मचारियों को को प्राथमिक्ता दी जाये ।
दक्षिण दिल्ली में 1100 लाइसेंस का आवंटन संभावित हैं । पार्टी ने ताकीद की है कि यह आवंटन लक्की ड्रो के माध्यम से हो । पार्टी ने व्यक्तिगत रूप से खत के माध्यम से क्षेत्र के सभी निगम पार्षदों से इस बाबत सहयोग की अपील की है । पार्टी आगामी सत्र में यह माँग करने वाली है । साथ ही पार्टी ने कोरोना संक्रमण में काम करने वालों का समय-समय पर नियमित रूप से दो साल तक डाक्टरी जाँच की माँग भी की है ।