मोहल्ला क्लीनिक द्वारा गलत दवाई डेक्सट्रोमैथार्फन दिये जाने के कारण एक ऑर बच्चे की हालत हुई गंभीर I दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कसा तंज कहा इलाज की जगह मौत परोस रहे हैं दिल्ली सरकार के ये मोहल्ला क्लीनिक I 1600 कारोड़ रुपए के बजट से खोले गए यह क्लीनिक आज भ्रष्टाचार के अड्डे बन कर रह गए हैं I इनमे दी जा रही ज़्यादातर दवाये एक्सपायर्ड हैं या फिर बेन्ड I इलाज करने वाले डॉक्टरों की लियाकत पर भी लगाया सवालिया निशान I
20 दिन में यह दूसरा मामला है I 20 दिन पहले मोहल्ला क्लीनिक द्वारा दी गई इस दवाई के रिएक्शन से उस समय 16 बच्चे दिल्ली के कलावती सरन अस्पताल में भर्ती हुए थे I जिनमे से 3 बच्चों की मौत हो गई थी एवं 13 बच्चों की हालत उस समय नाजुक थी I सभी बच्चों की उमर 2 से 3 साल के लगभग है I दिल्ली सरकार की खुद की ही एक नोटिफिकेशन एवं साइड इफेक्ट के कारण 4 साल से छोटे बच्चों के लिए इस दवाई का सेवन वर्जित है I आपातकाल की स्थिति में यह दवाई बाल चिकित्सा विशेषज्ञ की देखरेख में 4 साल से बड़े बच्चों को ही दी जा सकती है I इसके गलत इस्तेमाल या ओवेरडोज से मस्तिष्क को नुकसान,सीवर एलर्जी,सांस लेने में कठिनाई ऑर फिर दम घुटने से मौत तक हो सकती है I इन क्लीनिकों के माध्यम से हो रहे भ्रष्टाचार एवं मामले की संवदनशीलता के मध्यनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने की मामले की उच्चस्तरीय कमेटी की निगरानी में न्यायिक जांच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग I हालांकि क्लीनिक में काम करने वाले तीनों डॉक्टरों को दिल्ली सरकार द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है I