उत्तर प्रदेश के युवा मतदाताओं को रिझाने के लिये कांग्रेस ने जारी किया भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र I पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में हाल ही में आयोजित एक प्रैस वार्ता में पार्टी के शीर्ष स्तर के नेता श्री राहुल गांधी एवं सुश्री प्रियंका गांधी वाडरा द्वारा किए गए घोषणा पत्र पर खुलासे के अनुसार उत्तर प्रदेश के 7 करोड़ युवाओं के साथ की गई रायशुमारी के आधार पर तैयार किए गये इस घोषणा पत्र में प्रशासन तंत्र में 20 लाख नौकरियों का वायदा किया गया है जिसमे से 40% नौकरियाँ महिलाओं के लिये आरक्षित होंगी I पार्टी द्वारा किए गये सर्वेक्षण के आधार पर उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में 1.5 लाख प्राथमिक स्तर पर ,35000 माध्यमिक स्तर पर ,8000 विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षकों को रोजगार दिये जाने के प्रावधान हैं I 6000 डॉक्टर, 1 लाख पुलिस कर्मी की नियुक्ति के भी प्रावधान है I
इतना ही नहीं यदि पार्टी सत्ता में आती है तो वह रोजगार कलेंडर का निर्माण करेगी ऑर पारदर्शी चयन प्रणाली के तहत बिना शुल्क लिये युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा I घोषणा पत्र में हर साल युवा महोत्सव का आयोजन, जिला स्तर पर खेल अकादमी, उद्यमशीलता के लिये सहायता केंद्र आदि बहुत कुछ शामिल है I फिलहाल पार्टी की तरफ से मुख्य मंत्री पद के नाम का कोई खुलासा नहीं किया गया है I पार्टी का मानना है की लड़ेगा तभी तो आगे बढ़ेगा ऑर जीतेगा का यूपी का युवा I