आगामी निगम चुनावों के लिऐ जारी किया गया बीजेपी का घोषणा पत्र जन आकांक्षाओं का संकलन है । 12 सूत्रीय इस घोषणा पत्र के अंदर निगम की सेवाओं को सुदृढ, पारदर्शी एवं सुचारू बनाने के लिऐ डिजिटलाईजेशन पर बल दिया गया है l साथ ही मलवे से बिजली का निर्माण, जहां झोपड़ी वहीं मकान, हाऊस टेक्स पर छूट, गरीबों को पाँच रुपये में खाना उपलब्ध कराने के लिये 50 अन्नपूर्णा जन रसोई, विधवा महिलाओं को बच्चों की शादी के लिये 30000 से बढ़ाकर 50000 की सहायता आदि को भी जोड़ा गया है l
घोषणा पत्र समिति के प्रभारी सतीश उपाध्याय के अनुसार घोषणा पत्र को तैयार करने के लिये दिल्ली बाशिंदों से 1000 स्थानों पर लगाये गये फीडबैक बॉक्स के माध्यम से सुझाव मांगे गये l प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक सार्वजानिक समारोह में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली के प्रभारी जय पांडा, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं दिल्ली के संसद एवं विधायकों की मौजूदगी में घोषणा पत्र को जारी किया गया l