बांग्लादेश में हिन्दुओं को निशाना बनाकर उनकी हत्या एवं लूटे जाने से संत समाज उद्वेलित
दिल्ली : संत महामंडल की ओर से आज शुक्रवार को उदासीन आश्रम में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में बांग्लादेश की हिंसा में मारे गए हिंदुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा के बाद संस्था के संस्थापक व संरक्षक उदासीन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी राघवानंद महाराज के मार्गदर्शन व श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में संतों की सभा हुई जिसके मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद महाराज रहे।
आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार से हिदुओं को निशाना बनाकर उनकी हत्या की गई व उन्हें लूटा गया, उससे हर हिंदू आक्रोषित है। भारत सरकार को बांग्लादेश सरकार पर राजनैतिक दबाव बनाकर वहां रह रहे हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए। उदासीन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी राघवानंद महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उससे हर हिंदू चिंतित है। अतः भारत सरकार को हिदुओं की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंसा के दौरान जिस प्रकार हिंदुओं को निशाना बनाया गया, उससे हर हिंदू उद्धेलित है। बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों व प्रतिष्ठानों को लूटा गया। उनकी हत्याएं की गई और महिलाओं से बलात्कार किया गया फिर भी विश्व के सभी देश चुपी साधे रहे और किसी ने विरोध तक नहीं किया। यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र ने भी विरोध नहीं किया। इस सबका कारण यह है कि हिंदु जातियों में बंटा हुआ है। जातियों में बंटा होने के कारण ही उसे कमजोर माना जाता है। अतः हमें जाति व उंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर एकजुट होना होगा और इसके लिए संतों को आगे आना होगा।
महन्त श्री योगी जी जनकपुरी ने कहा कि बांग्लादेश जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए हिदुओं को एकजुट होना पडेगा। हिंदू एक होगा तो किसी की भी की हिंदुओं की तरफ आंख उठाने की हिम्मत नहीं होगी। संस्था के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उनकी संपत्ति लूटी जा रही और हत्या तक की जा रही है। दुकानों व मकानों को ही नहीं मंदिरों तक तो जलाया जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार को हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए। संस्था के संगठन मंत्री महामंडलेश्वर कंचन गिरी महाराज ने कहा कि हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत सरकार को वहां सरकार व सेना के अधिकारियों से सीधे बात करनी चाहिए। उन्हें स्पष्ट बता देना चाहिए कि यदि हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रूके तो भारत को सख्त कदम उठाने को मजबूर होना पडेगा।
संस्था की पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर साध्वी विद्या गिरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, उसे रोकने के लिए भारत सरकार को आगे आना होगा। साथ ही हिंदुओं की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।
विश्व हिंदू परिषद ( विहिप )के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना ने कहा कि बांग्लादेश को यह बात स्पष्ट बता देनी चाहिए कि यदि हिंदुओं के साथ भविष्य में ऐसा करने की हिम्मत भी की गई तो भारत सख्त कदम उठाने को मजबूर होगा। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, महंत श्री सुरेंद्रनाथ जी , श्री महन्त सोम गिरी महाराज, कोतवाल मंगलदास महाराज, महंत गिरीशानंद गिरी महाराज आदि भी उपस्थित रहे।
10:35 pm 30/08/2024