सरना ने बीजेपी ऑर आम आदमी पार्टी को एक ही सिक्के के दो रूप बताते हुये लगाय बहुसंख्यक वोटों की परवाह करने का आरोप I शिरोमणी अकाली दल के दिल्ली प्रांत प्रमुख सरदार परमजीत सिंह सरना ने कहा कि विभिन्न जेलों में अपनी शर्तों से परे बंद बंदी सिंह की रिहाई के लिए काम करने के लिए काम करने की दृढ़ प्रतिबद्धता रखने वाला कोई नहीं है । उन्होने दोनों ही पार्टियों के सामने इस बाबत अपना पक्ष रखा I कोई भी राजनीतिक दल, न्यायशास्त्र के प्रति निष्ठा रखने के बावजूद बंदी सिंह मामले को औपचारिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए इच्छुक नहीं दिखा ।
उन्होने पंथक से अपील की है कि आगामी निगम चुनावों में वे अपना मत उस ही उम्मीदवार के पक्ष में डालें जो बंदी सिंह के मामले को आगे लेजाने के लिये प्रतिबद्ध है । उनकी दलील है कि जब 30 साल बाद भूतपुर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के हत्या के सातों दोषियों को रिहाई मिल सकती है तो बंदी सिंहो को क्यों नहीं ।