रकाबगंज साहिब में हुए नैतिक पतन मामले पर DSGMC की निंदा: सरना
दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने श्री रकाबगंज साहिब में हुई कथित नैतिक पतन की घटनाओं को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अगुवाई पर तीखी टिप्पणी की है और इसे कलका-सिरसा के दस साल के शासनकाल के दौरान "गिरावट की एक नई हद" करार दिया है।
"यह शर्मनाक घटना, जो सीसीटीवी और मोबाइल कैमरों की पूरी निगरानी में हुई, श्री ननकाना साहिब के महंत नरायण दास से जुड़ी बदनामी से भी बड़ी है," सरदार सरना ने कहा। उन्होंने यह बात गुरुद्वारा सुधार आंदोलन से पहले एक महंत द्वारा गुरुद्वारों के दुरुपयोग की ओर इशारा करते हुए कही।
सरना ने हरमीत सिंह कलका और मनींदर सिंह सिरसा पर नैतिक पतन की अगुवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "ऐसी घटनाएं दस साल तक उनकी निगरानी में पनपती रहीं, यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि पूरी विफलता को दर्शाता है।"
उन्होंने कलका से जवाबदेही की मांग की और चेतावनी दी कि पारंपरिक बयानों से बात नहीं बनेगी। "अगर उनमें नैतिकता का थोड़ा भी अंश बाकी है, तो उन्हें तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।"
05:58 pm 07/05/2025