देश में पनपती लव जिहाद एवं अवैध धर्मांतरण की आड़ में आपराधिक मानसिकता से त्रस्त समाज के लिये जरूरी है विकल्प की तलाश के साथ आंतरिक मजबूती I धर्म रक्षा अभियान के तहत संसद सदस्यों के साथ हो रही विश्व हिन्दू परिषद की रायशुमारी, जन संख्या के असंतुलन, मंदिरों के सरकारी नियंत्रण से मुक्ति तथा धार्मिक तीर्थ-स्थलों की पवित्रता के लिए केंद्र व राज्यों में पृथक मंत्रालय बनाए जाने संबंधित बिन्दुओं पर केंद्रित है I
अबतक 286 सांसदों से संपर्क किया जा चुका है एवं आगामी शुक्रवार तक 500 से संपर्क किये जाने का लक्ष्य है जिनमे मुस्लिम एवं ईसाई सांसद भी शामिल हैं I विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार के अनुसार धर्म रक्षा अभियान के तहत अबतक 62 लाख हिंदुओं को धर्मांतरण से, 9 लाख को ससम्मान स्वधर्म में वापिस, लगभग 20 लाख गौवंश को कटने से एवं 25 हजार बेटियों को लव जिहाद के चंगुल में फँसने से बचाया गया है । 23 दिसंबर को स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस को केंद्र में रखकर उनके शुद्धि आंदोलन को आगे बढ़ाया जायेगा एवं स्वधर्म में वापसी के अभियान ‘परावर्तन’ को तेजी से आगे बढ़ाया जाये । अभियान के दौरान हवन-यज्ञ, कथा-प्रवचन, शोभा यात्राएं, गोष्ठियाँ, सद-साहित्य के वितरण के अतिरिक्त पद यात्राओं व प्रभात फ़ेरियों में पूज्य संतों की भागीदारी व मार्ग दर्शन, महिला-पुरुषों तथा बच्चों के विशिष्ट कार्यक्रमों के अतिरिक्त अनेक प्रतियोगिताएं व धर्म जागरण के कार्यक्रम होंगे।