केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया पुलिस लाइन किंग्जवे कैंप में आयोजित दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस परेड का निरीक्षण। इस बार की दिल्ली पुलिस की उपलब्धियां हैं मोबाइल टेबलेट द्वारा आवेदक के घर पर ही होगा पासपोर्ट का सत्यापन । नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के सौजन्य से मिली 14 फॉरेंसिक इक्यूपमेंट से सुसज्जित मोबाइल वैन एवं दिल्ली में हो गई है शुरुआत एन एफ एस यू के दिल्ली परिसर की । 5 एकड़ जमीन पर 34 करोड़ रूपये के बजट से तैयार आधुनिक तकनीक से सुसज्जित इस परिसर में दिल्ली पुलिस को उपलब्ध हो पायेंगे अपने विभाग से ही प्रशिक्षित फॉरेंसिक एक्सपर्ट।
मौके पर पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को गैलेंट्री एवं पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया । इस बार की बेस्ट पुलिस स्टेशन ट्राफी पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस को मिली । 75 साल के लंबे इतिहास में फर्ज के दौरान शाहिद हुऐ पुलिसकर्मियों एएसआई शंभू दयाल की शहादत को याद करते हुये केंद्रीय गृह मंत्री ने पुलिस की कार्यशैली में समय के साथ बदलाव पर बल दिया । साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस के सामने 2023 का साल बहुत महत्वपूर्ण है। G -20 सम्मलेन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से दिल्ली पुलिस इस चुनौती में भी देश को यश दिलाएगी । मौके पर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा सहित पुलिस विभाग के आला अफसरान एवं आमोखास ने समारोह में शिरकत की ।