झरोडा कलां स्थित दिल्ली पुलिस अकादमी में किया दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने किया 118वीं कांस्टेबल पासिंग आउट परेड का निरीक्षण । पासिंग आउट परेड के बाद दिल्ली पुलिस में जुड़े 4870 नये कांस्टेबल।
10 महीने के पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाले इस बेच में 158 बीटेक, 25 बीसीए,202 एमए,75 एमएससी, 57एमकॉम एवं 880 बीएससी आदि विभिन्न विधाओं में उच्च शिक्षा प्राप्त हैं । मौके पर पुलिस आयुक्त द्वारा प्रशिक्षण में विशेष स्थान पाने वाले केडिटों को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
विशेष पुलिस आयुक्त प्रशिक्षण मुकेश कुमार मीणा सहित पुलिस विभाग के अलाफसरान समारोह में शिरकत की ।