दक्षिण पूर्वी दिल्ली एंटी नारकोटिक स्क्वाड द्वारा गठित एक टीम ने तकनीकी सर्विलेंस के आधार पर गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास से दो संदिग्ध अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 346 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 45 लाख रुपया है।
दोनो ही अभियुक्त विकास उर्फ गोलू उर्फ छुरी एवं समीर बेग वल्द मोहोमद इसरार ट्रांजिट कैंप एवं गली नंबर 8 गोविंदपुरी के रहने वाले हैं एवं एक अरसे से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं । अभियुक्त फिलहाल हिरासत में हैं एवं मामले पर तहकीकात जारी है ।