हाल ही में हुई प्रयागराज में हुई एक माफिया सरगना एवं उसके भाई की पत्रकार के भेष में आऐ बदमाशों द्वारा सरे आम पुलिस कस्टडी में गोली मारकर की गई हत्या का हवाला देते हुऐ नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने यूनियन के सार्वजनिक मंच से पत्रकार रजिस्टर एवं मीडिया काउंसिल के गठन की मांग की है । कहीं न कहीं पत्रकारिता की आड़ में चल रहे फर्जीवाड़े पर नकेल कसना अब जरूरी हो गया है। वह एक विचार गोष्ठी में संबोधित कर रहे थे ।
दिल्ली जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस विचार गोष्ठी में यूनियन के महासचिव प्रदीप तिवारी,कोषाध्यक्ष डा अरविंद सिंह, डीजेए के अध्यक्ष राकेश थपलियाल एवं महासचिव के पी मालिक सहित वरिष्ठ पत्रकारों ने मौजूदा परिवेश पर अपने विचार रखे। सुरक्षित माहौल में काम करने के लिऐ पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना एवं अनुपालन है जरूरी ।
इस बाबत दोनो ही संगठन डीजेए एवं एनयूजे प्रधान मंत्री एवं गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे । माकूल माहौल लिऐ कानून का रास्ता भी अपनाया जा सकता है।