सिख जरनैल जस्सा सिंह रामगढ़िया की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित समागमों पर हुऐ खर्चों को लेकर फिर एक बार सक्रिय हुई सिख सियासत। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका द्वारा खर्चों पर उठाये गये सवालों पर खुलकर बोले शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना । समागमों के आयोजन में 3 करोड़ नहीं मात्र 50 से 55 लाख का खर्चा हुआ ।
समायोजनों का आयोजन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी एवं जस्सा सिंह रामगढ़िया फेडरेशन, जिसके अध्यक्ष सुखदेव सिंह रियात हैं की देखरेख में हुआ और वह पंथक के सामने खर्चों का ब्यौरा जाहिर करने के लिऐ तैयार हैं । आयोजनों का खर्चा इस प्रकार के सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से बहुत कम है ।