रानी बाग के एक जीन के व्यापारी जिसकी फैक्टरी एवं दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर आउटलेट्स हैं को उसी के भूतपूर्व ड्राइवर ने धमकाकर 1 करोड़ की जबरन वसूली का षड्यंत्र रचा । फिलहाल ड्राइवर एवं उसका एक सहयोगी हिरासत में है एवं मामले पर तहकीकात जारी है।
गिरफ्तार ड्राइवर का नाम आनंद है एवं वह सलाहपुर माजरा का रहने वाला है एवं उसका सहयोगी अजय इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी मे बी ए तृतीय वर्ष का छात्र है । उन्हें तकनीकी सर्विलेंस के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरंभिक जांच में उनकी अपराधिक गतिविधियों में पूर्व भागीदारिता से इंकार किया गया है ।