पूर्व प्रचार अध्यक्ष परमजीत सिंह राणा के खिलाफ जांच समिति की हरविंदर सिंह सरना ने की मुखालफत

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पूर्व प्रचार प्रमुख परमजीत सिंह राणा के खिलाफ गठित त्रि सदस्य जांच कमेटी की प्रबंधन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पंशक के कद्दावर नेता हरविंदर सिंह सरना ने की जमकर मुखलफत । प्रबंधन के मौजूदा अध्यक्ष एवं महासचिव कालका एवं कहलो पर निशाना साधते हुऐ कहा कि पुलिस की सहायता से गुरु ग्रंथ साहिब के निरादर के बाद काबिज़ हुए इन नाकाबिल लोगों ने शैक्षिणक संस्थानों का बुरा हाल कर दिया उसका जवाब संगत चाहती है, लाखों रुपये खर्च कर 5 साल पहले जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था से ऑडिट करवाया उसकी रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की क्योंकि इनके करोड़ों रुपये के घोटाले बाहर आ जाते । परमजीत सिंह राणा (पूर्व चेयरमैन धर्म प्रचार दिल्ली कमेटी) के खिलाफ तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है लेकिन इस मामले की शिकायत स्वयं सरदार राणा ने नार्थ एवेन्यु थाने में दी थी उसका निपाटारा भी हो चुका है।
दिल्ली कमेटी के 4 खालसा कालेजों में लगभग 150 के करीब भर्तियां हुई थी अल्पसंख्यक स्टेटस के बावजूद 90 फीसदी गैर सिखों को नौकरी देकर सिखों के अधिकार छीन कर पंथ के साथ गद्दारी की। लाखों रुपये का घोटाला हुआ। सुखो खालसा स्कूल जेल रोड की भर्ती में लाखों का घोटाला कर, सिखों को नौकरियां ना देकर पंथ के साथ गद्दारी की । केन्द्र सरकार से करोड़ो रुपये का फंड लेकर गुरु तेग बहादुर साहिब व भाई लक्खी शाह वणजारा के कार्यक्रमों में जहां कथित भ्रष्टाचार किया वहीं छमक-छमक व अश्लील नाच करवाकर मर्यादा का अपमान किया । गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल वसंत विहार और हरिगोबिंद एन्कलेव में मनजिंदर सिंह सिरसा व जसमेन सिंह नोनी द्वारा जिम घोटाले के बारे में भी कमेटी निश्चित बनानी चाहिए। दिल्ली की संगत इनके कारनामों का हिसाब इन्हें जरूर देगी।
08:19 pm 03/05/2023