हाल ही में दिल्ली सरकार के हित में दिये गये सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का स्वागत करते हुऐ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मिडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने आशंका जताई है कि अधिकार छेत्र बढ़ते ही अधिकारियों के फेरबदल को देखकर डर है कि कहीं एक दिन यह ट्रांसफर पोस्टिंग धंधे का रूप ना ले ले ।
मीडिया विभाग के चेयरमैन का मानना है कि अधिकार छेत्र बढ़ने पर जवाबदेही भी सुनिश्चित होनी जरूरी है जिसका सीधा फायदा दिल्ली के बाशिंदों को मिलेगा । पार्टी के सार्वजनिक मंच से दागा सवाल । दिल्ली में कब आयेगा जन लोकपाल ? साथ ही साधा निशाना कभी पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित के आवास में लगे 11एयरकंडीशनर्स से केजरीवाल को गुरेज था लेकिन 150 करोड़ लागत से तैयार खुद के सरकारी आवास से परहेज नहीं है जहां टॉयलेट में भी एयरकंडीशनर है ।