मातु शक्ति प्रांत वर्ग प्रशिक्षण शिविर संपन्न
.png)
विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग रविवार को संपन्न हुआ। शिशु सरस्वती बाल विद्यालय, झिलमिल कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के कोने-कोने से शिक्षार्थीयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। चार दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग 18 मई सायं 4 बजे से प्रारंभ हो कर 21 मई को संपन्न हुआ। प्रांत शिविर में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बौद्धिक सत्र के साथ शारीरिक सत्र भी रहे। शिक्षार्थीयों ने प्रातः स्मरण, योग, शाखा, कृति सत्र, प्रश्नोत्तरी और सत्संग में भी भाग लिया।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सत्र क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर एवं क्षेत्रीय संयोजिका वीना दीदी के द्वारा हुआ। समापन सत्र में अखिल भारतीय मातृशक्ति संयोजिका मीनाक्षी ताई, केंद्रीय मातृशक्ति टोली सदस्य मालती दीदी, क्षेत्रीय संयोजिका वीना दीदी सहित दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना एवं प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने शिरकत की।
मीनाक्षी ताई ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह देश सीता और सावित्री का देश है यह देश भगवान विष्णु की अर्धांगिनी मां लक्ष्मी का देश है यह भारत वर्ष ऋषि-मुनियों क्रांति वीरांगनाओं का देश है। हमारा देश हमारे लिए देश रेत का मैदान या जमीन का टुकड़ा नहीं अपितु मां है, भारत मां है। इसकी गोद में हम खेले हैं और इसका आंचल हमें छाव देता है यह देश आज फिर मां जीजाबाई जैसी महाशक्ति की तरह दिख रहा है जो शिवा को शिवा जी बनाकर हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को पूर्ण कर सके ।
आज देश आतंकियों शत्रुओं से गिरा हुआ है एक तरफ आसुरी शक्ति देश में क्षेत्रवाद और जातिवाद का जहर घोल रही है दूसरी तरफ मातृशक्ति जैसे संगठन है जो राष्ट्र के नागरिकों में सेवा सुरक्षा और संस्कार की भावना पुष्टि करने का अनावरण कार्य कर रही है।
प्रशिक्षण शिविर में बहनों को दंड, जूडो कराटे आदि आत्मरक्षा के कार्यक्रमों के साथ लव जिहाद पर नाटिका एवं आपात स्थिति में कैसे कार्य करना इस पर मॉक ड्रिल भी की गई जिसमे बहनों ने घर में घुस आए आतंकियों को पकड़ा ।
07:15 pm 21/05/2023