पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के द्वारा श्री दरबार साहिब और अन्य ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों से गुरबाणी के सीधे प्रसारण के लिऐ पंजाब सरकार की तरफ से पेशकश पर शिरोमणी अकाली दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने जताई आपत्ति।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि सरकार गुरबाणी के सीधे प्रसारण के लिए मदद के लिऐ तैयार है । गुरु रामदास पातशाह के इस दर पर पूरी दुनिया आती है और दुआएं मांगती है और इच्छानुसार सेवा भी करती हैं । सः सरना ने कहा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से सिख समुदाय अपने गुरुधामों की बहुत अच्छी तरह से सेवा संभाल कर रहा है । भगवंत मान कि इन मसलों के बजाय सरकार चलाने की तरफ ध्यान दे। गुरु पातशाह की कृपा से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सब कुछ करने में समर्थ है, हर समय संगत की सेवा लेने को तैयार है।